कहा जाता है कि जहां ज्यादा रिस्क होता है वहां ज्यादा फायदा होता है लेकिन कृषि कार्य इस वाक्य का अपवाद है आप स्वयं देखिए👇👇
"अत्यधिक जोखिम का धंधा और मौत का कारोबार है किसानी "
जहाँ तक मैं सोचता हूँ, सारे संसार में सबसे जोखिम भरा पेट भरने का व्यवसाय खेती किसानी है। क्योंकि कब मौत किस रूप में प्राण हर ले, यह कोई नहीं जानता।
आंकड़े मेरे पास नहीं है, और मैंने खोज करने की कोशिश भी नहीं की। और शायद करता तो भी वास्तविक आंकड़े नहीं मिल पाते।
किसानी में जान का जोखिम कितना है।यह निम्नलिखित बिंदु में हम समझ पायेंगे।
1)विषैले जीवो के काटने से हुई मृत्यु में किसान का प्रतिशत सबसे अधिक
2)आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु में किसान का प्रतिशत सबसे अधिक
3)बिजली विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण या बिजली से संबंधित काम से हुई मृत्यु में किसान का प्रतिशत सबसे अधिक
4)बोनी बखरनी या अन्य कार्य (जिसमे ट्रैक्टर का पलटना, फसल बेचने जाते समय दुर्घटना, थ्रेसर में, हार्वेस्टर में, कुवे में, तालाब में, नहर में नदी में डूबने और भी कई)के वक्त हुई दुर्घटना में मृत्यु में किसान का प्रतिशत सबसे अधिक
5)और इसके अलावा आर्थिक तंगी से परेशान किसान आत्महत्या में किसान का प्रतिशत सबसे अधिक
6)मेड़ के झगड़े में हुई हत्या उपरोक्त संबंधित मृत्यु के कारण में सर्वाधिक प्रतिशत किसान जन समुदाय का ही होता है।
बाकी सभी व्यवसाय में जान माल और शरीर का इतना जोखिम नहीं होता है। इतने जोखिम के बावजूद भी खेती किसानी से सिर्फ पेट ही भरा जाता है।
एक सीजन की फसल का उत्पादन करना, किसी इंपॉसिबल मिशन के बराबर होता है।जिसमें अनिश्चित बाधाऐं (सूखा,अतिवृष्टि,ओलावृष्टि,इल्ली का प्रकोप,आगजनी,टिड्डी,आदि) अचानक सामने आ जाती है। और यह बाधाएं पूरा चौपट कर देती है।
मिशन फिर से शुरू होता और यदि किसी तरह मिशन पूरा हो ही गया तो अभी एक और दैत्य रह जाता है,
"शासन की व्यवस्था और भाव" इन सब के बावजूद मिलता है कुछ, जो सबको बहुत दिखाई देता है।
इतने में भी कहाँ मन भरता है आपका तभी तो आप बैंक में, रेलवे स्टेशन पर, बाजार में ,बड़े-बड़े शोरूम में, मॉल्स में जहां भी मौका मिलता है किसान को गोबर का कीड़ा, गांव का बरेदी और भी ना जाने क्या-क्या कह कर बेइज्जत करते हो. वाह रे इंसान जो 24 घंटे अपनी जान जोखिम में रखकर आप की थाली के लिए भोजन का प्रबंध करता है, आपका उनके साथ यह व्यवहार कहां तक उचित है। जरा विचार कीजिएगा।।
यदि सहमत हैं तो इस मैसेज को हर उस इंसान तक पहुंचाएं जो किसानों को इज्ज़त नही देते।।
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।।🙏
🌾जय किसान🌾
जय हिंदुस्तान🇮🇳