चेहरे की हंसी खोने से बढ़कर कोई नुकसान नहीं इस दुनिया में,
घटिया राजनीति के चक्कर में हँसना भूल गया है तू।
मौका है खुदको दूर करले इन मतलबी राजनेताओं से,
इनकी गुलामी से कभी #किसान का भला नहीं होगा।।
तू शक्ति का भंडार है,तुझमें संभावनाएं अपार हैं,
खुद को पहचान ओर आगे बढ़,तेरे बिना तो ये दुनिया बेकार है।
तू महान है,तू किसान है,तू ही भरता सबका पेट है,
पहचान खुद को,खुद की ताकत को,असलियत में तू ही दुनिया का #सेठ है।
समय है एक हो जा,ओर दिखादे दुनिया को किसान का जलवा,
तू बिखरा रहा तो हमेशा समझा जाएगा फेंकने लायक बेकार मलवा।
हिम्मत कर,आगे बढ़ ओर किसी भी माध्यम से एक हो जा,
तू एक होगा,रास्ता नेक होगा तभी मिल सकेगी तेरे गुनाहगारों को सजा।
फिक्र न कर,निराश न हो,तू बस मंद मंद मुस्कुरायेजा,
वह दिन भी जल्द ही आएगा, जब तू तेरा ही राज पूरे देश में पायेगा।
अंधेरा भी छटेगा,दिन भी निकलेगा ओर #भारतीय_किसान पूरे विश्व में अपनी एक स्वतंत्र पहचान पायेगा।।

जय किसान🌾🌾
जय हो अन्नदाता की👏👏