आइए एक कहानी के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं।।
एक बार एक छात्र ने अपने गुरु जी से पूछा गुरुजी बताइए सफलता पाने का रहस्य क्या है??
तब गुरुजी ने उत्तर दिया- बेटे मैं यह तभी बताऊंगा जब तुम मेरे साथ नदी में स्नान करने के लिए चलोगे।
अगले दिन सुबह गुरुजी और वह शिष्य नदी में स्नान के लिए गए,शिष्य स्नान कर रहा था तभी गुरुजी पास में पहुंचे और उसका सिर पानी में डुबो दिया और जोर से पकड़े रहे, क्योंकि गुरु जी ताकतवर थे इसलिए वह शिष्य आसानी से अपने आप को छुड़ा नहीं पा रहा था, उसे सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी, वह झटपटा रहा था,उसने गुरुजी की जकड़ से छूटने की बहुत कोशिश की और बहुत ज्यादा प्रयास करने के बाद बड़ी मुश्किल से अपने आप को गुरु जी की पकड़ से आजाद कर पाया जैसे ही वह बाहर निकला वह जोर जोर से हाफ़ रहा था।
तब गुरुजी ने पूछा बताओ बेटे जब तुम्हारा सिर पानी के अंदर था तब तुमने सबसे ज्यादा प्रयास किस चीज के लिए किया?? शिष्य ने उत्तर दिया गुरुजी सांस लेने के लिए।
तब गुरु जी ने बताया कि बेटा जिस प्रकार की छटपटाहट ओर प्रयास तुमने पानी के अंदर सांस लेने के लिए किये थे,ठीक उसी प्रकार की झटपटाहट और प्रयास सफलता पाने के लिए करना चालू कर दो, तुम्हें निश्चित रूप से सफलता मिलने लगेगी।।
0 Comments